Posts

Showing posts with the label #bababhageswardham

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी

Image
Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बता दें की इस धाम में रामभक्त हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं। Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur -हमारे देश में बहुत से  सिद्ध धाम  हैं जहाँ देशवासी पूरी श्रद्धा के साथ दर्शनों के लिए जाते हैं। इन धामों में जाकर सभी श्रद्धालु अपने अपने कष्टों से मुक्ति प्राप्त करते हैं। ऐसे ही धामों में से एक है  दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार , जिस से लाखों लोगों की श्रद्धा जुडी है। ये सुप्रसिद्ध धाम  भगवान बालाजी यानी हनुमान जी  का मंदिर है, जो कि  मध्य प्रदेश के छतरपुर  जिले में स्थित है। ये एक  पावन और प्रमुख तीर्थस्थल  है जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओ और मन्नतों के लिए आते हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। हवाई मार्ग से –  यदि आप प्लेन से आना चाहते हैं तो आप को  Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur  के नज़दीकी एयरपोर्ट यानी कि खजुराहों एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। आप इस के अपने क्षेत्र से एमपी के खजुराहो एयरपोर्ट तक पहुंचने की फ्लाइट चेक कर सकते हैं। या फिर